उत्तर प्रदेश ललितपुर जनपद में वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को किया जागरूक जाखलौन में जाकर के और।

0
314

वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को किया जागरूक

उत्तर प्रदेश जिला ललितपुर के अंतर्गत कस्बा जाखलौन में खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार व उप कृषि निदेशक संतोष कुमार सविता के नेतृत्व में ग्रामीण मोहल्लों में वैक्सीनेशन को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जिसमें ग्रामीणों को जागरूक किया गया की कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं किसी के बहकावे में ना आएं वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है कस्बा के आदिवासी बस्ती मुख्य बाजार मैं जाकर जगह जगह बातचीत की तथा कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन को आवश्यक बताया ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का कार्य मंद गति से चलने के कारण जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत जोक दी है लेकिन वैक्सीनेशन के बारे मैं फैली भ्रांतियों के चलते प्रशासन के आला अफसर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जगह जगह लोगों को समझाया प्रशासनिक अधिकारियों से आशा कार्यकत्री एवं आंगनवाड़ी तथा एएनएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह बुंदेला, लेखपाल कुंवर बहादुर, विष्णु प्रताप सिंह,रोजगार सेवक अंग्रेश शर्मा,मुख्य सेविका द्रोपती सिंह,एएनएम वंदना जैन, सुमन दुबे, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव प्रताप सिंह, , व अभय जैन, सुरेश राठोर, राहुल रजक, राकेश कटारे आगनबाड़ी कार्यकत्री आशा एवं ग्रामीण आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर प्रवेश शर्मा
ललित अपराध लाइव न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here