उत्तर प्रदेश रायबरेली ऊचाहार में मंदिर में स्थापित अष्ट धातुओं से निर्मित बेश कीमती मूर्ति को चोरों ने किया पार और।

0
458

मंदिर में स्थापित अष्ट धातुओं से निर्मित बेश कीमती मूर्ति को चोरों ने किया पार।
उत्तर प्रदेश रायबरेली ऊचाहार दिर में स्थापित बेश कीमती अष्ट धातुओं से निर्मित राधा
कृष्ण, और लक्ष्मी जी की मूर्ति को चोरों ने पार कर दिया । मामला ऊंचाहार तहसील के गोकना गांव गंगा घाट के किनारे स्थित चांदी बाबा मंदिर का है जहां देर रात चोरों ने मंदिर में स्थापित की गई मूर्तियों को पार कर दिया । बताया जा रहा है की ये मूर्तियां अष्ट धातु की बताई जा रही है, जिनकी कीमत करोड़ों में है गंगा नदी के किनारे चांदी बाबा नामक प्राचीन मंदिर की देख रेख महंत हरिशंकर करते है ।मंदिर आस पास के लोगो व हिंदुओ की आस्था का प्रतीक है जहा लोग प्रतिदिन पूजा और दर्शन के लिए आते है। इसी प्रकार महंत जी नित दिन कर मंगलवार को भी गंगा स्नान के बाद मंदिर में पूजा आस्था के लिए गए वहा पहुंचते ही मूर्तियों को न देख दंग रह गए यह खबर पूरे क्षेत्र व आसपास के गांवों तक पहुंच गई और देखते ही देखते श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया । महंत जी ने इसकी सूचना ऊंचाहार कोतवाली पुलिस को दी । वही पुलिस के साथ साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है ।
वही महंत हरिशंकर का ये भी कहना है की चोरी की घटना को अंजाम बीते कुछ वर्ष पूर्व सन 1968 में इन्ही अष्ट धातु मूर्तियों को चोरी किया गया था हालांकि पुलिस ने मूर्तियों को बरामद कर लिया था, जिन्हे मंदिर में स्थापित किया गया था । उसके बाद 2006 में गंगा पार के कुछ चोरों द्वारा दोबारा घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोबारा मूर्तियों को बरामद कर मूर्ति स्थापित कराई गई थी। बताया गया की बीती रात चोरों द्वारा मंदिर में नकब लगाने का प्रयास किया गया , सफलता न मिलने पर मंदिर की दीवार पर चढ़ कर अंदर प्रवेश कर सीमेंट की जाली तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया । पुजारी जी का कहना है की मूर्तियां अष्ट धातु निर्मित है जिनकी कीमत करोड़ों में है।

वहीं मंगलवार की दोपहर बाद क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह व एसडीएम राजेंद्र शुक्ल ने घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और इसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने भी कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुजारी द्वारा मंदिर में मूर्तियों की चोरी का प्रार्थना पत्र मिला है जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here