उत्तर प्रदेश बहराइच 01 जुलाई। जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेन्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक

0
185

डीएम की अध्यक्षता में पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश बहराइच 01 जुलाई। जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेन्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि माह जून 2020 में 42 अधिकारियों द्वारा 84 गाॅव गोद लिये गये थे, जिसमें वर्तमान में कोई कुपोषित बच्चा नहीं है। द्वितीय स्तर के सत्यापन हेतु अधिकारी नामित किये जा चुके है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि 03 जुलाई 2021 को वीएचएसएनडी दिवस में समस्त नोडल अधिकारी अपने गोद लिये गये ग्राम में पहुंचकर निर्धारित मानको पर सत्यापन करें। इसके अलावा आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर ड्राई राशन वितरण बाल विकास परियोजना कार्यालय में आपूर्ति सामग्री का उपजिलाधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सत्यापन कराने, उसकी फोटोग्राफ जियो टैग फोटोग्राफ उपलब्ध कराने तथा वीएचएसएनडी हेतु निर्धारित लाभार्थियों में सामग्री का वितरण कराने व सत्यापन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर शाला पूर्व शिक्षा के 03 से 06 वर्ष के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा (प्री स्कूल एजूकेशन) बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर लागू करने के भी निर्देश दिये गये। पोषण वाटिका के सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बतया गया कि विभागीय आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर 200 फण्डेड व 494 नान फण्डेड पोषण वाटिका तैयार की गयी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पोषण वाटिका को सुदृढ़ बनाने के लिए नीबू, कटहल, आॅवला, सहजन, पपीता, तुलसी आदि पौधे लगाये जाने तथा पोषण वाटिका में सब्जियाॅ आदि उगाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डाॅ राजेश मोहन श्रीवास्तव, सीएमएस डाॅ ओपी पाण्डेय, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र,डीपीओ जीडी यादव, गोद लिये गये ग्रामों से सम्बन्धित नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बाबू खान पत्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here