उत्तर प्रदेश मेरठ नगर निगम से परेशान व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर 2022 के चुनाव आ रहे हैं और नगर निगम की वजह से चुनावों पर भारी असर पड़ने वाला है क्योंकि नगर निगम अपनी मनमानी कर रहा है और ।

0
114

उत्तर प्रदेश मेरठ नगर निगम से परेशान व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर 2022 के चुनाव आ रहे हैं और नगर निगम की वजह से चुनावों पर भारी असर पड़ने वाला है क्योंकि नगर निगम अपनी मनमानी कर रहा है पहला मामला कोई भी दुकानदार का नाम परिवर्तन नहीं कर रहे दूसरा मामला दुकानें झंजर हालत में उनको परमिशन नहीं दे रहे दुकान ऊंची करने की जबकि नियमानुसार प्रावधान नगर निगम का है कि किराएदार अपने पैसे से नगर निगम की दुकाने ऊंची कर सकता है और मालिक नगर निगम रहेगा कितना भ्रष्टाचार मेरठ की नगर निगम में लगा हुआ है इसी कारण दुकानों की शोभा बिगड़ती जा रही है नगर निगम की नगर निगम के अधिकारी अपनी मनमानी में लगे हैं और एक दुकानदार कहां से लाए रिश्वत देने के लिए पैसे कुछ दुकानें पत्रकारों के पास भी है नगर निगम की उनकी भी नगर निगम नहीं सुन रहा और कर रहा है अपनी मनमानी जबकि नियम अनुसार कोई दुकान ट्रांसफर होती है तो उसकी रसीद कटती है नगर निगम की और पचास परसेंट से लेकर 100% तक किराया बढ़ जाता है और लगभग 1000 स्क्वायर फीट के हिसाब से उसका प्रीमियम कटता है उसके बावजूद भी यह नाम परिवर्तन दुकानों का नहीं कर रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं जिससे राजस्व को नुकसान हो रहा है अगर यह दुकाने किरायेदारों को बेच दी जाए तो इससे ज्यादे हाउस टैक्स के रूप में साल का हाउस टैक्स आ जाएगा और एक मुस्तैद रकम सरकार को प्राप्त होगी लगभग एक दुकान के 15 से 2000000 रुपए प्राप्त होंगे अगर जो नगर निगम दुकान बेच दे तो यही मामला मेरठ संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता की पूरी टीम ने नगर आयुक्त से मिलकर उठाया जिसमें नगर आयुक्त ने किरायेदारों को दुकान को खाली करने की नोटिस की चेतावनी देकर बैठक छोड़कर जाने को कहा जिस पर संयुक्त व्यापार संघ एक्शन में आ गया और नगर आयुक्त के सामने प्रदर्शन किया हंगामे के बीच बैठक छोड़कर जा रहे हैं नगर आयुक्त को घेर लिया और आरपार का आंदोलन चलाने की चेतावनी दी उन्होंने बताया कोरोना महामारी से पहले ही दुकानदार परेशान हैं रोजगार बिल्कुल शून्य हो चुके हैं उसके बावजूद भी आप इन को परेशान कर रहे हैं उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल और महामंत्री दलजीत सिंह ने कहा कि नगर निगम दुकानें बनाने की समय अवधि और मानक बताएं व्यापारी को स्वयं दुकान तैयार करने की अनुमति मिलनी चाहिए प्रदर्शन करने वालों में राजीव गुप्ता काले अंकित गुप्ता मनु दिल्ली गेट गांधी मार्ग व्यापार के अध्यक्ष सुशील रस्तोगी दिल्ली गेट के अध्यक्ष सुशील रस्तोगी एवं संदीप गोयल आदि व्यापारी गण मौजूद रहे

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here