उत्तर प्रदेश मेरठ शारदा रोड और घंटाघर बिजली घर की बिजली बार-बार काट दी जाती है आखिर यह क्रत्य क्यों हो रहा है ।

0
122
  • उत्तर प्रदेश मेरठ शारदा रोड और घंटाघर बिजली घर की बिजली बार-बार काट दी जाती है उत्तर प्रदेश सरकार के 2022 के चुनाव आ रहे हैं यह बिजली विभाग सरकार को बदनाम करने में लग गया क्योंकि हर आधा घंटे के बाद लाइट काट दी जाती है गर्मी का टेंपरेचर लगभग 35 से 40 हो जाता है और बिजली विभाग अपनी मनमानी करने में लगा है 2021 में बिजली विभाग ने जनता को मेरठ की परेशान करके रखा है इससे जनता परेशान होकर सरकार की हाय हाय के नारे लगाती है और बिजली घर अपनी करनी और कथनी में फर्क नहीं समझता खर्चा बना देते हैं लाखों का लगाते नहीं है ₹10000 भी तारों में शारदा रोड बिजली का तो यह बुरा हाल है कि आप चौराहे पर आकर देखो तो उतार भी नीचे लटके हुए हैं जिसमें रात को ट्रक छूता हुआ तारों से जाता है और कभी भी यहां पर हादसा हो सकता है जनता की मृत्यु हो सकती है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ता है मगर यह शारदा रोड का जेई आंखों में काला चश्मा लगा कर बैठा है इसको कुछ नहीं दिखाई दे रहा बस अपनी कमाई दिखाई दे रही है जनता को परेशान करो

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here