उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के थाना खैरी घाट क्षेत्र के ग्राम दूधाधारी दाखिला वैवाही का है मामला जहां गन्ने के खेत में कुछ दिन पूर्व में एक अज्ञात व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई थी साथ ही व्यक्ति की पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया था

0
718

उत्तर प्रदेश बहराइच शादी कराने के बहाने लिए 4 लाख50हजार साथ ही ले ली व्यक्ति की जान।

एसओजी बहराइच व थाना खैरी घाट पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही से हुआ अज्ञात व्यक्ति के मर्डर का खुलासा।
मृतक का हुआ शिनाख्त एवं हत्यारे हुए गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आप लोगो को बताते चलें कि ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के थाना खैरी घाट क्षेत्र के ग्राम दूधाधारी दाखिला वैवाही का है। जहां गन्ने के खेत में दिनांक 25/06/ 2021 को एक अज्ञात व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई थी साथ ही व्यक्ति की पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया था

अज्ञात व्यक्ति की पहचान कराने के लिए बहराइच पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई थी।
प्रकरण में शव का शिनाख्त करने एवं हत्यारों का पता लगाकर गिरफ्तारी करने के कड़े निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार जनपद बहराइच व क्षेत्राधिकारी महसी जयप्रकाश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन कड़ी धाराओं में दर्ज मुकदमे से संबंधित अज्ञात मृतक की शिनाख्त पुरुषोत्तम तिवारी उर्फ प्रमोद तिवारी पुत्र रामसेवक निवासी पटवारी पुरवा दाखिला बिसवां थाना बौंडी जनपद बहराइच के रूप में पहचान हुई थी और साथ ही दिनांक 11/08/2021 को राजापुर चौराहे के पास से समय लगभग 2:50 पर प्रभारी निरीक्षक खैरी घाट राजकुमार सिंह एवं एसओजी मुकेश कुमार सिंह ने मेराज अहमद पुत्र वारिस अली निवासी ग्राम कोरियन पुरवा जेदाखिला बिसवां थाना बौंडी जनपद बहराइच दूसरा व्यक्ति सैयद अली उर्फ सैय्यद अली उर्फ शादाब पुत्र अबरार निवासी मलूकपुर दाखिला मदनकोठी थाना फखरपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर लिया तथा दोनों आरोपियों को निशानदेही पर घटनास्थल दूधाधारी के गन्ने के खेत से हत्या के में प्रयुक्त आला कत्ल भाला एवं मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर भी बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों से कहने से पूछताछ की गई तो दोनों व्यक्तियों ने बताया कि प्रमोद तिवारी उर्फ पुरुषोत्तम तिवारी मेरे गांव के ही पड़ोसी हैं उनसे मेरी दोस्ती थी उनकी शादी नहीं हुई थी यह बात जब हमसे बताया तो मैं राजू उर्फ ताज मोहब्बत निवासी गंडारा से प्रमोद तिवारी को मिलाया तब राजू ने शादी कराने के लिए पैसा लगने की बात बताई प्रमोद तिवारी ने अपने हिस्से की जमीन बेचकर 4 लाख 50 हजार रुपए राजू के पास जमा किया था। मेराज ने बताया कि मै तथा मेरा साला सैयद और राजू प्रमोद तिवारी को शादी कराने के बहाने लगभग 3 माह पूर्व उसके घर से बुला कर ले गए थे तथा प्रमोद तिवारी से राजू उर्फ ताज मोहम्मद ने पैसे ले लिए थे कुछ दिन बाद तक उनकी शादी कराने के लिए कोई लड़की की व्यवस्था नहीं हो पाई तब प्रमोद तिवारी शादी कराने का दबाव बनाने लगा। तब राजू उर्फ ताज मोहम्मद परेशान होकर उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया जिसके एवज में मेराज और मेराज का साला सैयद अली को एक एक लाख रुपए दिए फिर हम लोगों ने प्रमोद तिवारी ग्राम दूधाधारी खेत में जमीन के नीचे गड़े हुए सोना खोदने के लिए तैयार किया इसी प्लान के तहत करीब डेढ़ माह पूर्व 24/06/2021 को राजू उर्फ ताज मोहम्मद अपनी मोटरसाइकिल UP40AJ1504 से प्रमोद तिवारी को लेकर दरगाह शरीफ पहुंचे फिर चारों लोग ग्राम खैरी समेसा में स्थित बाबा की मजार पर गए। मजार पर खाना-पीना खाकर मजार के बाहर चबूतरे पर सो गए तब रात्रि करीब 12:00 बजे राजू ने सभी को जगाया और कहा कि सोने खोदने का मुहूर्त हो गया फिर चारों लोग एक बाग के पास गन्ने के खेत में खेत के बगल में रुके सोना खोदने की बात से प्रमोद तिवारी का गला काटकर हत्या कर दिया प्रमोद तिवारी की पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया तथा हत्या के प्रयुक्त किए गए बांका को गन्ने के खेत में छिपा दिया इसके बाद तीनों लोग खैरी समेसा बाबा की मजार पर चले गए वहां से सुबहे में ही लोग अपने मोटरसाइकिल अपने अपने घर चले गए इसके बाद मेराज और सैय्यद मुंबई भाग गए।

बहराइच पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने एस0ओ0जी0 सर्विलांस एवं थाना खैरी घाट टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

शाहनवाज खान
ब्यूरो चीफ बहराइच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here