उत्तर प्रदेश मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र में लूट और डकैती है अव्वल शास्त्री नगर के आसपास के इलाकों में पिछले कई बार डकैती और दिनदहाड़े लूट हो चुकी हैं पर नहीं प्रसाशन की नीद खुली और नहीं सरकार की जबकि कई बार चैनलो पर व पेपरो में छपने के बाद भी कुम्भकर्णी नहीं किसी कि भी नहीं टूटी और अपराधियों का सिलसिला जारी है लूटपाट डकैती और।

0
165

उत्तर प्रदेश मेरठ थाना नौचंदी क्षेत्र लूट और डकैती में अव्वल शास्त्री नगर के आसपास के इलाकों में पिछली कई बार डकैती और दिनदहाड़े लूट हो चुकी हैं उसके बाद भी थानेदार गस्त नहीं बढ़ा रहे ऐसे मार्केट में इससे पहले भी ज्वेलरी की दुकान पर लूट हुई थी देश में व्यापारी के बेटे को मार दिया था पिछले 10 साल का अगर इतिहास उठा कर देखो तो सबसे ज्यादा लूट और उसके बाद हत्या थाना नौचंदी क्षेत्र में ही हुई इससे उच्च अधिकारी भी बदनाम होते हैं थाने के दरोगा और सिपाही की लापरवाही के कारण दिनदहाड़े हुई लूट दोपहर 2:15 पर सोने की अंगूठी लेने की बात कही इस पर सौरभ गर्ग ने सोने की अंगूठी का भरा बॉक्स उसके सामने रख दिया बॉक्स में 12 सोने की अंगूठी आती जिसका कुल वजन 60 ग्राम था थोड़ी देर देखने के बाद बदमाश ने डायमंड की अंगूठी दिखाने की बात कही इस पर सौरभ गर्ग ने सोने की अंगूठियां से भरे बॉक्स को वहीं छोड़कर अलमारी से डायमंड की अंगूठी निकालने चले गए इसी बीच बदमाश अंगूठियों से 12 बॉक्स लेकर भाग गया 5 दिन से रेकी कर रहा था बदमाश एक अंगूठी का दाम तय कर गया था व्यापारियों में आक्रोश कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस को घेरा संयुक्त व्यापार संघ नवीन गुप्ता गुट के पदाधिकारी एवं अजय गुप्ता व्यापार संघ के भी पदाधिकारी पहुंचे बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए कहां अपराधी बेलगाम हो रहे हैं ऐसे में कारोबार नहीं कर पाएंगे व्यापारी

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here