उत्तर प्रदेश ललितपुर के अंतर्गत कस्बा जाखलौन रक्षाबंधन के अवसर पर भाइयों की कलाई पर राखी बांधती बहने और ।

0
205

उत्तर प्रदेश ललितपुर के अंतर्गत कस्बा जाखलौन रक्षाबंधन के अवसर पर भाइयों की कलाई पर राखी बांधती बहने

जाखलौन मैं रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम के साथ मना

जाखलौन ललितपुर कस्बा सहित उसे लगने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के गांव में भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बहनों ने अपने भाइयों के हाथ में राखी बांधती है भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है रक्षाबंधन भाई बहन की प्रेम के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में एक दूसरे के दुख में शामिल होकर उनका दुख बांटना भी है कोरोना के चलते कई महीना बाद सावन के त्यौहार पर बाजार मैं रोनक रही जाखलौन मैं रविवार होने के साथ-साथ सावन के त्यौहार पर पहली बार बाजार का माहौल दिखाई दिया मिठाई के साथ- साथ कई तरह की राखियो एवं सब्जी की दुकानों से बाजार सजी रही वही रक्षाबंधन के त्योहार से धीरे-धीरे बाजार में रोनक बढ़ने से दुकानदारों की बिक्री बड़ी ब दुकानदार खुश नजर आए की लेकिन कुछ दुकानदारों में मायूसी रही लेकिन मौसम साफ होने से शाम के समय दुकानदारों के सामान् की बिक्री अच्छी रही दुकानदार खुश नजर आए।
रिपोर्टर प्रवेश कुमार शर्मा
ललित अपराध लाइव न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here