उत्तर प्रदेश ललितपुर में आज शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवी चन्दन सिंह अहिरवार ने जय अम्बे रक्तदान समिति की तरफ से 15वीं बार रक्तदान करके बचाई महिला की जान और ।

0
182

उत्तर प्रदेश ललितपुर में आज शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवी चन्दन सिंह अहिरवार ने जय अम्बे रक्तदान समिति की तरफ से 15वीं बार रक्तदान करके बचाई महिला की जान

जय अम्बे रक्तदान समिति की तरफ से समिति के प्रमुख सदस्य और समाजसेवी चन्दन सिंह अहिरवार ने श्रीमती रामकुंवर कुशवाहा पत्नी जमुना प्रसाद कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मसौराकलां को जिसका हीमोग्लोबिन 4 यूनिट था डाक्टर ने तुरन्त बी पोजिटिव ब्लड के लिए कहा जिस पर हमारी जय अम्बे रक्तदान समिति के अध्यक्ष और व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष दीपक राठौर जी ने मुझे फोन किया की एक महिला को जो जिला चिकित्सालय में भर्ती है उसे बी पोजिटिव ब्लड की सख्त आवश्यकता है तो मैंने तुरन्त ब्लड बैंक पहुँच कर श्रीमती रामकुंवर कुशवाहा को रक्तदान किया। हमारे रक्त की एक बूंद से किसी की जान बचाई जा सकती है किसी को नई जिन्दगी मिल सकती है रक्तदान करने में बडा़ ही सुकून मिलता है इस दुनिया में रक्तदान से बढ़कर और कोई महादान है इसलिए रक्तदान अवश्य करें।
रक्तदान करते समय समिति के और व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, समिति के प्रमुख सदस्य समाजसेवी सलमान खान SB, अनुज खरे यूपी पुलिस समाजसेवी संकेत कुशवाहा, दीपेश राजा, मनोज सोनी, प्रीतम वर्मा मौजूद रहे।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here