उत्तर प्रदेश इटावा इकदिल में आज आचार्य विनोवा जी का 126 वां जन्म दिवस मनाया गया है ।

0
170

उत्तर प्रदेश इटावा इकदिल में आज आचार्य विनोवा जी का 126 वां जन्म दिवस मनाया


उत्तर प्रदेश इटावा इकदिल में आज रविदास बाल्मीकि आश्रम NH2 हाइवे पर 126 वां आचार्य विनोवा जी का जन्म दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमें प्रदेश लेवल के पदाधिकारी और जनपद के सभी सम्मानित चम्बल घाटी विनोवा भाबे मिशन का कार्यकर्ता सामिल हुए आज आचार्य विनोबा जी के जन्म दिवस की अध्यक्षता में सुरेशानंद सबका ने की आज आचार्य विनोबा भावे मिशन की नई टीम बनाकर मिशन को एक नया रूप दिया जिसके नाम आचार्य विनोबा भाबे संबैधानिक न्याय संघ का निर्माण कर गठन किया गया जिसमें सैकङो लोग उपस्तिथि रहे चम्बल घाटी विनोवा भावे मिशन को जन्म देने बाले प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने अपने कार्यकाल में शोषण और अत्यचार्य और लोगों को न्याय दिलाने के लिए मिशन को रजिस्ट्रेशन कर नई सुरुआत की थी जिसको लेकर आज भी पूरे भारत मे चम्बल घाटी के लोग लड़ाई लड़ रहे है और लोगो को न्याय दिलाने के लिए प्रसाशन तक अपनी आबाज बुलन्द कर न्याय दिला रहे है आज आचार्य विनोबा जी जन्म दिवस पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेशानंद सबका,राष्ट्रीय अध्यक्ष, सत्यप्रकाश ओझा समाज सेवी,ब्रजेश कुमार,अमित कुमार,कमल कान्त,जगमोहन सन्तोष दास,विमलेश यादव,सर्वेश ,रविन्द्र कुमार,नीरज,राज कुमारी,स्वीटी,मीना,उपासना,आदि लोग मौजूद रहे

 

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here