छत्तीसगढ़ रायपुर की राजधानी कि हकिकत देखे जो खोलती है भ्रष्टाचार की पोल सद्दू कॉलोनी नगर निगम जोन क्रमांक 9 की देखे हकीकत सारकारो कि और । ।

0
110
  1. छत्तीसगढ़ रायपुर सद्दू कॉलोनी नगर निगम जोन क्रमांक 9 को वसे 25वर्ष से अधिक गुजर चुके है पर आज दिनांक तक कॉलोनी निवासियो को कोई भी सुबधाए नही मिली है पर हर समय समय पर टेक्स कर की बसुली की जाती है जबकि भाजपा सरकार भी रैगूलर15,20वर्ष सरकार रही फिर भी इस कॉलोनी का उधार नहीं हो सका और अब कांग्रेस सरकार भी नही सुन रही है इन कॉलोनी निवासियों की जबकि विधायक सत्यनारायण शर्मा भी रैगूलर चौथी बार जीते है इसी क्षेत्र से पर यह ने भी कोई विकास नही कराया है कॉलोनी का रास्ता तक नही डलबाया गया है और सत्यनारायण शर्मा का कहना है के अबकी बार हमारे लड़का पंकज शर्मा को विधायक बनवादो तो हम सभी का विकास करायेगे पर जनता ने ठान ली है के जब हम लोगो को आने जाने के लिए रास्ता तक नही है तो हम लोग अब वोट नहीं देगे और तो ओर सभी कॉलोनी निवासी अंधेरे से गुजर बसर करते चले आ रहे है और शाम होते ही रायपुर के ओर आसपास के छटे हुए अपराधियों का जमावड़ा होता है और वह लोग सभी प्रकार के गुनाह करते है और सभी कॉलोनियों के लोग देखते रहते है पर किसी कि हिम्मत नहीं होती है के एक फोन करदे पुलिस को क्योंकि उन सभी के आतंक से कोई भी मुह नहीं खोलते है जबकि यह कॉलोनी में कोई ना कोई दिन बहुत बड़ी घटना घटित होजायगी और तब पुलिस और नेताओ कि नीद टूटेगी और सभी नेता लोग राजनीति की रोटियां सेंकने पहुंच जायेंगे और बड़े हमदर्द बनेंगे पर आज कोई भी इन कॉलोनी निवासियों की सूनने बाला कोई नही है जबकि रैगूलर सिकायते कर रहै है जबकि सद्दू की संपूर्ण कॉलोनी में पानी भर जाता है और विधायक सत्यनारायण शर्मा कभी अपने विधानसभा क्षेत्र का हाल चाल देखने नही आते जाते है क्षेत्र में और अपने बैटा को विधायक बनाने के सपने देखने में लगे है विधायक सत्यनारायण शर्मा भूल जाए के अबकी बार इन्हे कोई भी सपोर्ट नहीं मिलेगा ओर नहीं वोट और आजके दिन कॉलोनी का हल बहुत ही खराब है जनता किसको बोले के जनता को निकलने के लिए आने जाने के लिये सड़क तो है ही नही है गड्ढे और कीचड़ गंदा पानी चारो तरफ दिखाई देता है और आनेजाने वालो को बहुत कठिनाईयो का सामना करना पड़ता हैं तब कही कॉलोनी निवासियों तक पहुचते है लोग और रिस्तेदार लोग तो जो रैगूलर रह रहे है इस कॉलोनी में तो उन सभी कि कितनी दुरदसा नही होती होगी जोकि जरासी वर्षा हो जाती है तो बहुत खराब हालत होजाती है रास्ते की बारिश के दिन तो पैदल चलना भी मुस्किल हो जाता है इहा तक की कई बार इस रास्ते पर कीचड़ की वजह से बड़े हादसे भी हो गये है पर किसी कि सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है जबकि विधायक सत्यनारायण शर्मा को सब पता है पर कभी कुछ भी जनता और कॉलोनी के लिए कुछ भी मदद नहीं कराते है सरकार से जिससे अब कॉलोनी वासी सभी बहुत परेसान हो गए है अब सभी उग्र आंदोलन की तयारी कर रहे है क्यों की पार्षद सुशीला दीवार का साफ कहना है की विधयक को बोलो मैं कुछ नहीं कर सकती हूँ अब जनता कहां जाए और तो ओर सड़को पर स्ट्रीट लाइट भी नही है और नही रास्ते में सही सड़क भी नही है ए है भ्रष्टाचार का जीता जागता उधारण जो भाजपा और कांग्रेस की खोलती है पोल 25 वर्ष से अधिक हो गये इस कॉलोनी को बसे हुऐ कोई वर्ष हो गये है फिर भी कोई भी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है आज तक किसी को ।

प्रियंका मिश्रा की खास रिपोर्टिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here