उत्तर प्रदेश मेरठ को 2900 करोड़ की सौगात जिसमें मेरठ उड़ान रह गई खाली हाथ

0
381
  • उत्तर प्रदेश मेरठ को 2900 करोड़ की सौगात जिसमें मेरठ उड़ान खाली हाथ रही

उत्तर प्रदेश के मुखिया ने मेरठ को स्मार्ट सिटी कि दी सौगात लेकिन भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी की उड़ान खाली हाथ

मेरठ यूपी बजट में अप से जुड़ी योजनाओं को 2900 करोड़ का जैकपॉट लगा दिया है अगले 5 साल में मेरठ परिवहन पद पर सरपट दौड़ता नजर आएगा पहले केंद्र सरकार ने आम बजट में रैपिड रेन को 2000 करोड रुपए से ज्यादा का बजट आवंटन वहीं प्रदेश सरकार ने किया है। भी रैपिड रेल के लिए 900 करोड़ रुपये का बजट
आवंटन किया गया जहाँ से रैपिड रेल के निर्माण कार्य को तय समय में पूरा करने में मदद मिलेगी तो एक्सप्रेसवे के बनने के बाद। प्रयागराज तक का सफर आसानी से तय हो सकेगा गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मेरठ के 31 गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को किया जाना है इसके बाद इसकी डिटेल परियोजना रिपोर्ट को तैयार किया जाएगा।
आपको बता दें कि मेरठ राज्य स्मार्ट सिटी योजना मंगलवार को यूपी काउंटर में पास ही मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने का रास्ता साफ हो गया शासन को भेज दिया गया 250 करोड़ का बजट प्रस्ताव भी पास हो गया है ही ही शासन से धन जारी होगा उसके बाद शहर को स्मार्ट बनाने का काम शुरू हो जाएगा केंद्र के स्मार्ट शहरों में शामिल होने के लिए महानगर की जनता ने कई बार परीक्षा में भाग लिया लेकिन सफलता नहीं मिली। द राज्य सरकार ने मेरठ को राज्य स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा कर दी

लेकिन अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति धरा पर बलिदान दिवस के नाम से पासपोर्ट की उड़ान जनता चाहती है जिससे जाम से मुक्ति मिले गरीबों को रोजगार मिल सके जब उड़ान भरी होगी तो रिक्शा वालों से लेकर चाय वाले हर गरीब वर्ग के लोगों को रोजगार मिलेगा।
मस्दर सिटी के तहत यह कार्य संख्या 1 मॉडल होगा शहर की सड़कों पर नंबर दो बच्चा पार्क से जली कोठी तहसील तक बनेगा सड़क पर नंबर 3 दो दिन र बनेगी मल्टीलेवल वाहन नंबर 4 सभी चौराहों का होगा सौंदर्य करन नंबर 5 महानगर के सभी स्कूलों में स्मार्ट नंबर 6 पार्कों में विशेष सुविधा बन जाएगी स्मार्ट नंबर 7 अंडरग्राउंड होगी बिजली की लाइन तार और खंभे गायब हो जाएंगे नंबर के पशु के लिए बनेगा बड़ा अस्पताल नंबर 9 स्टेडियम में विशेष सुविधाएं होंगी

अब देखना यह है कि अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति धरा पर हवाई उड़ान उड़ती है या नहीं

  • उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाइव न्यूज चैनल सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here