उत्तर प्रदेश मेरठ के लिए योगी सरकार ने वाणिज्य कर अधिकारियो के द्वारा ।

0
352

उत्तर प्रदेश मेरठ योगी सरकार के वाणिज्य कर अधिकारी आपके द्वार

मेरठ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी सरकार के वाणिज्य कर विभाग आपके द्वार जीएसटी पंजीयन कैंप लगाया आपके द्वार आप सभी व्या पारी बंधुओं का स्वागत है सौजन्य से डिप्टी कमिश्नर खंड 6 वाणिज्य कर विभाग आया है आपके द्वार
मेरठ वाणिज्यकर सेक्टर 6 द्वारा इस्लामाबाद में पंजीयन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें टेक्सटाइल के व्यापारियों ने पंजीयन प्राप्त किया और 10 व्यापारियों ने कैंप में पंजीयन भी कराया इस्लामाबाद रहमत पुरा चौक में किया गया कैंप में व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन उसके फायदे और उसके लाभ की जानकारी दी दो जगह पंजीकृत व्यापारियों को पंजीकृत होने की दशा में क्या-क्या लाभ और फायदे हैं
डिप्टी कमिश्नर खंड 6 वाणिज्य कर विभाग अमरजीत राम ने बताया एक पंजीकृत व्यापारियों को बैंक से आसान एवं रियायती ऋण की सुविधा नंबर दो केंद्र सरकार द्वारा अत्यंत प्रीमियम पर व्यापारी मानधन पेंशन योजना का लाभ नंबर 3 पंजीकृत व्यापारियों के लिए 1000000 का व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना नंबर चार छोटे व्यापारियों के लिए 3 नासिक सरल रिटर्न कैंप पंजीकृत एवं ए पंजीकृत व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया लगभग 50 से 60 व्यापारी लोग शामिल हुए कैंप स्थल पर ए पंजीकृत व्यापारियों के द्वारा जीएसटी पंजीयन प्राप्त किया गया पंजीयन प्राप्त करने वालों में रिजवान अहमद टेक्सटाइल हाजी गुलजार टेक्सटाइल मोबीन बुनकर मोहम्मद जफर हैंडीक्राफ्ट आदि व्यापारी रहे
वाणिज्य कर कैंप में डिप्टी कमिश्नर अमरजीत राम खंड 6 ने व्यापारियों को बड़े ही इत्मीनान से फायदे गिनाए मैं कुछ लोगों ने जीएसटी पंजीयन भी कराया
वाणिज्य कर विभाग खंड 6 डिप्टी कमिश्नर अमरजीत राम के अलावा वाणिज्य कर के अधिकारी अश्वनी सिंह श्रीमती शोभना तोमर एवं श्री अजय कुमार सैनी जगदीप कुमार आदि उपस्थित रहे

सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here