उत्तर प्रदेश जिला झाँसी ब्लॉक बड़ागाँव के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मड़ोरा में किया गया सम्मान और ।

0
152

हाईडिलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड झाँसी के द्वारा सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत ट्राई साइकिल का वितरण उत्तर प्रदेश जिला झाँसी ब्लॉक बड़ागाँव के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मड़ोरा में किया गया।

हाइडिलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड झाँसी के द्वारा सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत यूनिट के आस -पास के गाँव असहाय ब अपं ग 20 ग्रामीणों को ट्राइ साइकिल का वितरण कार्यक्रम ग्राम मड़ोरा में संपन्न हुआ l
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि तकनिकी निर्देशक  एस के तिवारी एवं डायरेक्टर एच आर श्रीमती पूनम शर्मा द्वारा दीप प्रज्जलित कर किया गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्लांट हेड  सुनील कुमार नें की एवं वाईस प्रेसिडेंट एच आर  सोमनाथ मुख़र्जी एवं अच आर हेड  अनूप सिंह पटेल कार्यक्रम के विसिस्ट अतिथि रहे l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि  एस के तिवारी नें कहा की भारत में जहाँ जहाँ हमारी यूनिट हैं वहाँ ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसे उपयोगी ब जनहित के कार्य होते हैं यूनिट के आसपास के गावं को हाइडिलबर्ग सीमेंट इंडिया समाज हित में ट्राइ साइकिल वितरण जैसे अनेक कार्यक्रमों द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों को निभाती है ताकि स्थानीय लोगों का हित हो सके l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्लांट हेड  सुनील कुमार नें करोना महामारी के संकट में अपनी संस्था का योगदान बताते हुऐ कहा कि उनकी संस्था द्वारा झाँसी जिले के तहसील गरौठा में 40 लाख की लागत का एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था l
प्रगति की दौड़ में पिछड़ रहे बुंदेलखंड पर उन्होंने विशेष जोर देकर कहा कि जिस भूमि का
हम दाना पानी ग्रहण करते है बही हमारी मातृभूमि है और उसी स्थान विशेष के निवासी हमारे भाई बहिन है इस लिए बुंदेलखंड झाँसी में स्थिति हमारी यूनिट के पास पड़ोस के लोगों के हित में
शिक्षा ,चिकित्सा,विद्युतिकरण , रोजगार ,स्वच्छ पानी ,एवं निसहाय अपंग लोगों के लिए ट्राई साइकिल आदि की व्यवस्था इत्यादि जनहित के कार्य भी समय -समय पर पास पड़ोस के ग्रामीणों के हितार्थ किया जाता रहा है और आगे भी इसी प्रकार होता रहेगा l
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वाईस प्रेसिडेंट एच.आर. श्री सोमनाथ मुख़र्जी एवं एच.आर. हेड  अनूप पटेल ने जानकारी दी क़ि उनकी यूनिटे लगभग 60 देशों में है और भारत मे उनका हाईडिलबर्ग सीमेंट उत्पादन सर्वोपरि स्तर पर है l
यूनिट के ही अन्य अधिकारी  निपुन वैरी ,राजेंद्र शर्मा ,रोहित भदौरिया मनोज वैश्य ,अनिल शारदा आदि ने यूनिट के सामाजिक दायित्वों के प्रति वचनबध्यता प्रकट की l
कार्यक्रम का संचालन आशीष टंडन एवं राजीव गुप्ता ने किया l और कार्यक्रम अंत मे एच.आर. हेड श्नूप पटेल सभी का आभार प्रकट किया l

विशेष रिपोर्टर
पुष्पेन्द्र कुमार NS news Jhansi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here