उत्तर प्रदेश मेरठ में दिल्ली गेट गांधी मार्ग पर व्यापार मंडल के दुकानदारों का बुरा हाल लगभग 2 साल हो गए रोड की पुलिया को तबसे लेकर अभी तक काम नहीं निपटा और ।

0
223

उत्तर प्रदेश मेरठ में दिल्ली गेट गांधी मार्ग व्यापार मंडल के दुकानदारों का बुरा हाल लगभग 2 साल हो गए रोड की पुलिया का काम अभी तक नहीं निपटा कभी जल निगम खुदाई कर देता है कवि नगर निगम खुदाई कर देता है उसके बाद 2 लोग डाउन लग चुके भूमिया के पुल से लेकर दिल्ली गेट चौराहा झंडा चौक पर रास्ता इतना खराब है और खुदाई के कारण पैदल भी लोग नहीं निकल पा रहे अभी पीछे 2 दिन तक घरों में पानी नहीं आया जिसके कारण जनता ने हाय हाय के नारे लगाए 2022 का चुनाव सर पर है दुकानदार परेशान पूरे बाजार में ग्राहक नहीं है खुदाई के कारण उस दुकानदार ऐसे भी हैं जिनकी बोनी तक नहीं हो पा रही लेकिन यह जल निगम और ठेकेदारी जिसको मिल जाए वह हो जाता है मालदार क्योंकि जरा सी से ही काम के 1400000 रुपे में टेंडर पास होते हैं कहां पैसा गवर्नमेंट का जाता है का नहीं जाता इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है केवल कागजों पर ही काम सिमट कर रह गया और अभी तक 2 वर्ष हो चुके हैं जनता त्रस्त दुकानदार परेशान लेकिन नहीं रखना कोई भी व्यापारी का ध्यान रोजाना रोजाना तोड़फोड़ जैसा कि आप फोटो में देख रहे हैं खुद खड़े होकर दिल्ली गेट गांधी मार्ग व्यापार मंडल के अध्यक्ष व दिल्ली गेट चौराहे के अध्यक्ष सुशील रस्तोगी रास्ते के लिए जेबीसी मशीन से रास्ता खुलवा रहे हैं मगर कोई भी जल निगम का अधिकारी मौके पर नहीं है पब्लिक रोजाना परेशान रहती है आंखों पर चश्मा लग चुका है और सरकार इससे बदनाम होती है जैसा कि आप फोटो में देख रहे हैं

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल शह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here