उत्तर प्रदेश ललितपुर से ललित सिंह नलवंशी भाजपा कार्यालय प्रभारी ललितपुर के किसानों की समस्या को लेकर वार्तालाप करेंगे राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर जी से दिल्ली में ।

0
260

उत्तर प्रदेश ललितपुर जनपद में जो आजकल जो खाद की किल्लत हो रही है जिस में कुछ राजनीति अपना रहे है नेता लोग और कुछ लोग है जो सरकार को बदनाम करने वाले लोग है और देखने दिखाने में लगे है और कुछ अपने मतलब के पेपर वालो को और यूट्यूब चैनल वालो को लेके जाते है साथ में जहा पर किसानों कि भीड़ होती है वही पर अपने अपने बक्ताओ के देते है और जब कोई अपनी मृत्यु से मृत हो जाता है य हो गया तो उनके घर पर पहुंच ते है कुछ नेता लोग भीगड़ लेकर के वह सिर्फ और सिर्फ अपने मतलब से जाते है राजनीति करने के लिए और वहा पर जाकर के फुल नौटंकी करते है उस दुखी परिवार के घर पर जाके अपनी फोटो व बीडिओ बनबाते है और सभी जगहों पर भेजते व भिजवाते है यह लोग और बर्तमान सरकार के ऊपर निसाना साधते है और सरकार को कई इंगलो से कोसते है और जो मन में आता है सो बोलकर घेरते है और किसानों के हम दर्द बनते है और साथ में अपनी पार्टियों कि बड़बाई करते नजर आते है जबकि दुनिया सब जानती है के जब उनकी सरकारे थी तो कितना अत्याचार और दुराचार हुआ जनता के ऊपर उस समय वह भी देखा है लोगो ने और जनता के साथ क्या क्या नही हुआ वह भी जनता जानती है पर आज उन सभी बीती हुई बातो पर चर्चा करने का समय नही है आज जो हमारे किसान भाईयों को खाद की जरूरत है तो हमारा यह कर्त्वय वनता है के समय से पहले सभी किसानों को खाद मिलना चाहिए अगर किसानों को समय पर खाद नहीं मिलातो फसले चौपट हो जाएगी जिससे सभी किसान बर बाद होजाएंगे तो सभी जनता पर उसका असर पड़ेगा और महगाई बड़ेगी गेहूं पर और अन्य जिन्सौ पर तो सभी लोग क्या राजनीति करते है लोग मुझे उन सभी से कोईभी लेना देना नहीं है मेरा सिर्फ ओर सिर्फ एक उद्देश्य है कै सभी किसानों को समय पर खाद और डीजल तेल मिलता रहना चाहिए जिससे फसले चौपट ना हो सके और में इसके लिये ,29,10,2021को भाजपा के सांसद एवं राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर से मुलाकात का समय लिया है जो आपके भ्रमण के समय में चाहर जी ने अपने अमूल्य समय में से कुछ समय मुझे दिया है वह दिल्ली में मिलेंगे और चाहर जी ने मुझे अस्वासन दिया है के जो आपने किसानों के हितों में सोचा है और उन सभी कि समस्याओं को अपनी समस्याय मानते हो ललित सिंह नलवंशी जो मुझे अच्छा लगा और ए हमारी और आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है के हम आप सभी कि सरकारों में अगर जनता परेशानियों का सामना करती है तो हम और आप सभी का कोई हक नही बनता है राजनीति करने का जो हम और हमारी सरकारो को चला रहे माननीय मोदी एवं योगी जी जो जनता के लिये एक राजा का कर्तव्यो को निभाते हुए चले आ रहे है और निभा भी रहे है और आमतौर से जनता की समस्याओं को सुनने व निराकरण कराने के लिये हर क्षेत्र में मंत्रियों विधायकों जिला अध्यक्षो और भी सक्रिय नेताओं को एक टीमो के रूपों में लगाया गया है और हर हाल में आमतौर से सभी किसानों को समय पर खाद तेल मिलेगा । यह भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के ललितपुर कार्यालय प्रभारी ललित सिंह नलवंशी जो एक छोटे से गांव खोकरा के पास कल्यानपुरा के निवासी है जो एक युवा है जिनकी सोज देखिये के अपने पिता के पद चिन्हो पर चलते नजर आ रहे है हम और आप सभी जानते है डॉक्टर महेंद्र सिंह नलवंशी जी जो हम और आपके बीज नही रह पर वह अपने जैसे पुत्र ललित सिंह नलवंशी को अपने बचे हुये कामो को व सही से जनता की सेवा करने के लिये सोपकर गये है पर हम और आप के बीच में ललित सिंह नलवंशी के रूप में है जब हमारे संवाददाता ने पुछा के नलवंशी जी आप किसानों कि समस्याओं को सुनने किसानों के बीच में क्यो नही जा रहे तो जो ऊपर लिखा है वह जबाव देते हुये कहा के अगर हम किसानों से बात करने जा रहे है तो यह हमारी मूर्खता है जब हम सभी को पता है के किसानों को खाद की किल्लत है तो हम उन सभी कि समस्याओं को निपटाने के लिये दिल्ली में जाकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से ललितपुर के किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर से मिलेंगे और खाद दिलाने के लिए बात की है और फोन पर जिसके लिये अध्यक्ष जी समस्याओं का निदान कराने के लिए तैयार है और किसानों को खाद मिल गया समय पर तो सभी किसानों का भला हो गया तो सभी जनता का भला है यह है ललित सिंह नलवंशी की सोच जो छोटी सि उम्र में इतनी बड़ी सोच रखता हो तो आगा तनता के लिये क्या नहीं करेगा यह तो ललितपुर जनपद की जनता को एक सोचने के लिए एक मिसाल कायम करने मे लगे है ललित सिंह नलवंशी ।

सुमन झां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here