उत्तर प्रदेश मेरठ 2900 करोड़ की सौगात मिली लेकिन उड़ान रह गई खाली हाथ टैक्स भरने में पश्चिमी उत्तर प्रदेश लेकिन सहूलियत मिलती है पूर्वी उत्तर प्रदेश को इसलिए इसका संबंध इससे जोड़ा गया है कि यहां पर खाली हाथ रह गया भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी का प्लान रहा है खाली ।।

0
342

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेरठ में सबसे अधिक भरा जाता है टैक्स और सुविधा मिल जाता है पूर्वी उत्तर प्रदेश को

पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेरठ टैक्स भरने में दमदार चल रहा है उसके बावजूद भी मेरठ के लिए अनदेखी की जा रही है अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति धरा पर कोई भी ऐसा कार्य नहीं हुआ जोकि इस मेरठ के इतिहास में लिखा हो 18 सो 57 की लड़ाई मेरठ के। । कैंट से ही शुरू की गई थी और मेरठ शहर कैंट एक ऐसा माना जाता है कि यहां के जवानों ने समय-समय पर देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए और मेरठ में बलिदान दिवस प बना लेकिन हवाई पट्टी से बलिदान उड़ान के लिए। यहां की जनता माननीय मुख्यमंत्री से अपील करती है कि मेरठ अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति धरा पर बलिदानों की याद में एक बलिदानी वायु बस का उड़ान किया जाए चाहे वह 20 सीटर से ही शुरुआत कर रही हो प्रयागराज लखनऊ के मेरठ की जनता चाहती है कि हम भी हवाई जहाज से अपनी राजधानी का आनंद लें जिससे गरीबों के रोजगार में मदद मिलेगी रिक्शा वाले से लेकर ई रिक्शा वा तक तकला औटो मौंगफली वाले चाय वाले भटूरे वाले कचौरी वालों को रोजगार मिल सकेगा

बात तो सही है कि मेरठ के लिए अनदेखी की जा रही है जबकि माननीय मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि यहां से प्लेन उड़ेगा और हमारे सांसद से लेकर विधायक महानगर अध्यक्ष सभी भाजपा के पदाधिकारी समय-समय पर इसकी मांग करते हैं अब इसे देखें क्या यहां से 20 सीटर प्लेन भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी से उड़ते हैं या नहीं या विलुप्त मेरठ का सपना अधूरा कब होगा यह सपना पूरा हुआ

सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here