उत्तर प्रदेश ललितपुर थाना मड़ावरा पुलिस ने एसओजी की मदद से जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करते हुये दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है यह पुलिस ने जानकारी दी है हकीकत क्या है वह राम ही जाने और ।

0
139

उत्तर प्रदेश ललितपुर थाना मड़ावरा पुलिस ने एसओजी की मदद से जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करते हुये दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है। मामले की जानकारी देते हुये एएसपी गिरजेश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देशन में संचालित अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के दौरान मड़ावरा पुलिस ने एसओजी की मदद से अवैध हथियारों की बिक्री की फिराक में मोटरसाइकिल पर खड़े 02 अभियुक्तों पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम करगन कोतवाली ललितपुर व छोटे राजा पुत्र सरदार सिंह निवासी ग्राम बसवां थाना जखौरा को थाना मडावरा क्षेत्रान्तर्गत रोहिणी बांध के पास स्थित शिवमन्दिर से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 05 अवैध तमंचा 315 बोर , 01 अधिया 315 बोर , 07 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शातिर बदमाशों को पकडऩे में एसओजी प्रभारी अंजनी सिंह, सर्विलांस सेल से विनीत कुमार, एसओजी जायद अली, अभय सिंह, सुदर्शन पाठक, तेजप्रताप, गोपाल, रजनीश चौहान सर्विलांस, बृजेन्द्र सिंह, मड़ावरा थानाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, अभय पाल सिंह, मनोहरलाल, कुलदीप, रूद्रपाल, मनोज आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here