उत्तर प्रदेश बहराइच में ब्लाक तेजवापुर के ग्राम जादौपुर में आयोजित हुई कृषक गोष्ठी व मेला के मुख्य अतिथि के रूप में रहे विधायक महसी सुरेश्वर सिंह और।

0
142

ब्लाक तेजवापुर के ग्राम जादौपुर में आयोजित हुई कृषक गोष्ठी एवं मेला के मुख्य अतिथि रहे विधायक महसी सुरेश्वर सिंह

उत्तर प्रदेश बहराइच04 दिसम्बर। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत (उद्यान घटक) अन्तर्गत ब्लाक तेजवापुर के ग्राम जादौपुर में आयोजित गोष्ठी/कृषक मेला का मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा प्रगतिशील कृषक श्रीमती ज्योति तुलस्यान मगन बिहारी पाठक अवधराम गिरि दुर्गा प्रसाद शुक्ल तिलकराम यादव धनेन्द्र सिंह राम कोमल लखराज प्रसाद तीरथराम शुक्ल उदय प्रताप सिंह एवं दीप नरायन जयसवाल आदि को शाल ओढ़ाकर एवं माल्यापर्ण कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री कृषकों की आय को दोगुना करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं सिंह ने कहा कि उद्यान विभाग द्वारा श्रीमती ज्योति तुलस्यान के खेत पर आयोजित कृषक गोष्ठी व मेला एक बहुत अच्छी पहल है। एक किसान के खेत में आयोजित कार्यक्रम में किसान स्वयं यहॉ पर आकर श्रीमती तुलस्यान द्वारा की गयी सघन बागवानी एवं बहुफसली औद्यानिक खेती से बहुत कुछ सीख सकते हैं। इस प्रकार की खेती से कृषकों की आय दोगुनी नहीं चार गुनी की जा सकती है।
विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि कृषकों की आय दुगनी करने के लिए उद्यान विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मण्डल में सूक्ष्म लघु उद्योग की योजना चल रही है। जिसमें धन की कोई कमी नहीं है। इच्छुक किसान भाई सम्बन्धित जिला उद्यान अधिकारी से सम्पर्क कर भरपूर लाभ उठायें। श्री सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का सपना है कि हर खेत को पानी पहॅुचे जिसके लिए भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना संचालित है। जिसमें लघु सीमान्त कृषक को इकाई लागत का 90 प्रतिशत व अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान देय है। विधायक  सिंह ने किसानों का आहवान किया कि मृदा परीक्षण के उपरान्त ही संतुलित उर्वरक तथा कृषि रक्षा रसायनों का प्रयोग करें जिससे कम पैसे में किसानों को अच्छी उपज प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि मृदा परीक्षण इतना की ज़रूरी है जैसे किसी शरीर में रोग की वजह जानने के लिए रक्त परीक्षण है।
कृषक मेला/गोष्ठी में जनपद बरेली से पधारे कृषि वैज्ञानिक डॉ. राधाकान्त सिंह द्वारा जैव उर्वरक/जैव रसायन के सम्बन्ध में बताया कि अब तक औद्यानिक फसलों में लीफ कर्लिंग, मुजैक आदि वायरस जनित बीमारी की रोकथाम हेतु उनके द्वारा बहुत ही कारगर जैव रसायन तैयार किया गया है जो कि बाजार में ‘‘प्रबल’’ एवं ‘‘फंजीक्योर’’ के नाम से जाना जाता है। दोनो रासायनों के प्रयोग से इस रोग को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। सुरक्षात्मक रूप से पौध एवं फसल पर स्प्रे/छिड़काव करने से इसके प्रकोप को पूर्णतया नियंत्रित किया जा सकता है। कृषि विज्ञान केन्द्र, बहराइच के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वी.पी. शाही व डॉ. शैलेेन्द्र सिंह द्वारा खरीफ प्याज के सम्बन्ध में बताया कि उद्यान विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, बहराइच द्वारा खरीफ प्याज के प्रदर्शन कराये गये हैं। जिसके परिणाम बहुत ही उत्साहजनक हैं। प्रगतिशील कृषक अनिरूद्ध यादव व राम सेवक वर्मा द्वारा गन्नें में सहफसली शाकभाजी एवं मसाला की खेती तथा प्राकृति/जैविक खेती के सम्बन्ध में किसानों को विस्तार से जानकारी देने के साथ ही अपने अनुभव साझा किया गया।
योजना प्रभारी आर.के. वर्मा ने उद्यान विभाग द्वारा जनपद में क्रियान्वित औद्यानिक विकास योजनाओं यथा-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि किसान भाई भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कृषक पारदर्शी योजना (डी.बी.टी.) के अन्तर्गत उद्यान विभाग की वेवसाइट डीबीटी डाट यूपीहर्टिकल्चर डाट इन पर जाकर स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।
योजना प्रभारी  वर्मा ने बताया कि उद्यान विभाग बहराइच द्वारा राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला बभनीरिसिया मोड़ बहराइच में मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स संचालित है जो कि आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। यहॉ पर बैमौसम सब्जी पौध उत्पादन कर किसानो में बिना लाभ-हानि के विक्रय किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नवीनतम् प्रजाति के आम, अमरूद के पौधे भी उत्पादित किये जा रहे हैं। आज-कल अमरूद की बाजार में बहुत बड़ी मॉग है। किसान भाई अमरूद की सघन बागवानी कर अन्य फसलों की तुलना में अधिक आय प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
इस अवसर पर उदयराज सिंह, बूथ अध्यक्ष यादवपुर अमित पाठक, जिला कार्य समिति सदस्य डी.पी. आवस्थी, राम कुमार वाजपेयी मंडल अध्यक्ष जैतापुर सर्वजीत सिंह प्रदुम्य प्रसाद मिश्र नवल किशोर मंडल अध्यक्ष महसी संयज त्रिवेदी अयोध्या प्रसाद मिश्रा आदि मौजूद रहे

बाबूखान पत्रकार ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here