उत्तर प्रदेश ललितपुर दिनांक 10 दिसंबर 2021 को रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर में मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत मानव अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया और ।

0
281

उत्तर प्रदेश ललितपुर दिनांक 10 दिसंबर 2021 को रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर में मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत मानव अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी प्रोफेसर केशव देव के द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर केशव देव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानव अधिकार दिवस मनाने का उद्देश्य सिर्फ यही है कि लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके तथा स्वास्थ्य आर्थिक सामाजिक शैक्षिक सभी अधिकारों से अवगत हो सकें। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है परंतु हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी दूसरों के अधिकारों का हनन करने का हमें कोई अधिकार नहीं है l अधिकतर हमारे समाज में पुरुष प्रधानता की वजह से कई बार महिलाओं के अधिकारों की अनदेखी होती है, इस दिशा में महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए पुरजोर आवाज उठानी चाहिए l उत्तर प्रदेश सरकार भी महिलाओं एवं उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए वृहद अभियान मिशन शक्ति के माध्यम से उन्हें सशक्त करने का प्रयास कर रही है l इस अवसर पर महाविद्यालय में बदलाव के एजेंट बनाए गए छात्र प्रिंस राठौर,अंकित झा,विवेक बुधौलिया, विकास पुरोहित एवं राजेंद्र ने महिलाओं के सम्मान एवं उत्थान के लिए किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार वर्मा एवं डॉ रीतेश कुमार खरे ने बदलाव के एजेंट के रूप में मिशन शक्ति कार्यक्रमों में अपना योगदान एवं महिलाओं के स्वावलंबन के लिए किए गए कार्यक्रमों के विषय में वक्तव्य दिए। अंत में डॉ रीतेश कुमार खरे द्वारा छात्र-छात्राओं को मानव अधिकार की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ रविंद्र कुमार सरोनिया,डॉ देवेंद्र कुमार साहू,इच्छा ओमर,डॉ विजेंद्र सिंह,डॉ सुनील कुमार यादव ,प्रो बारीष द्विवेदी एवं छात्र-छात्राओं में प्रिंस राठौर, मूरत सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, हरिचंद्र, राजेंद्र , वैष्णवी राठौर,मनीषा निरंजन, निकिता तिवारी, वर्षा निरंजन, पूर्वी श्रीवास्तव , सौम्या आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रीतेश कुमार खरे द्वारा किया गया तथा आभार मिशन शक्ति सह संयोजक अर्चना सुरौठिया द्वारा किया गया।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here