उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ में कैसे होगी राजस्व की भरपाई जब अभियंता व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में मिलीभगत के चलते मेरठ विकास प्राधिकरण को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है ।

0
12

उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ में कैसे होगी राजस्व की भरपाई  कैसे होगी राजस्व की भरपाई
जब अभियंता में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मिलकर मेरठ विकास प्राधिकरण को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है
जब अभियंता में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मिलकर मेरठ विकास प्राधिकरण को दोनों हाथों से लूट रहे थे जिसके चलते
अभियंता को तो क्षेत्र से हटा दिया गया था लेकिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को क्षेत्र में और लूटने के लिए छोड़ दिया गया है
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन ए 1 में सारी लाल दास में आप देख सकते हैं कि एक बंगाली द्वारा गेट बंद करके दुकान बनाई जा रही है वैसे तो बाजार के आदमी कहते हैं कि मकान बनाया जा रहा है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं लेकिन अभियंता के द्वारा दोनों हाथों से लूट कर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और अभियंता को तो इस क्षेत्र से इसी वजह से हटा दिया गया कभी इनकी ऐसी अधिक संपत्ति की जांच हो जाए इसीलिए इस अभियंता की राज्यपाल के यहां से जांच आई हुई है और अधिकारीगण दबाए बैठे हैं अवैध निर्माणों को कुछ अधिकारी बढ़ावा दे रहे हैं और राजनेता बढ़ावा दे रहे हैं इन अभियंता के द्वारा जॉन ए1 ए 2 ए 3 में अवैध निर्माणों को कराकर कई करोड़ रुपए के राजस्व की हानी की और सेटलमेंट के आधार पर इस जॉन से अब ए 4 में जहां पर 21 व्यक्तियों का निर्माण पहले से चल चुका अभियंता ने दोनों हाथों से लूट की उसे क्षेत्र में भेज दिया गया कैसे सुधार होगा क्यों नहीं मेरठ विकास प्राधिकरण के ईमानदार निष्ठावान मेहनती उपाध्यक्ष इन पर कार्यवाही कर रहे क्यों एक जॉन से हटाकर दूसरे जोन में ट्रांसफर कर दिया ताकि कार्रवाई न करनी पड़े और पत्रकारों को कर कहा जाता है और कुछ पत्रकारों से मेरठ विकास प्राधिकरण के अंदर बैठकर सेटलमेंट कराए जाते हैं मेरठ विकास प्राधिकरण में कुछ पत्रकारों को तो ऐसा प्रतीत होता है सूत्रों से ज्ञात होता है कि कुछ अभियंताओं ने परमानेंट बैठने का रजिस्ट्रेशन करके दे दिया जो सुबह को 10:00 बजे आते हैं प्राधिकरण के अंदर और शाम को 4:00 बजे जाते हैं अभियंताओं का ही लंच करते हैं अभियंताओं की ही चाय पीते हैं क्यों नहीं रोक लगती और खबर चलाने वाले अभियंताओं को कर बताया जाता है राजस्व की लूट क्यों हो रही है यह सभी सवाल उपाध्यक्ष महोदय की ईमानदारी को डंडार बना रहे हैं खुलेआम उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाकर मोटा नोट कमाया जा रहा है चारों तरफ मेरठ के अंदर आठों जोनों में दोनों हाथों से लूटा जा रहा है और उपाध्यक्ष महोदय आजकल मौन बैठे हैं क्या कारण है क्या राजनेताओं के दबाव में आ गए हैं और पत्रकारों को धमकी दिलाते हैं अभियंता फर्जी मुकदमे लिखवाते रंगदारी के धमकियां दिलाते हैं भू माफियाओं से शराब माफियाओं से ऐसे ही सर्वेश गुप्ता की आज तक संपत्ति की जांच नहीं कर पाए उनकी भी फाइल को दबाकर बैठ गए सभी अभियंता आए से अधिक संपत्ति के स्वामी हो चुके हैं अब तो अभियंताओं की सभी की आय से अधिक संपत्ति की जांच होनी चाहिए यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से गुहार की जाएगी कि जो राजस्व प्राधिकरण में जमा होना चाहिए वह अभियंताओं के घरों में जा चुका है और करोड़ों रुपए के आय से अधिक संपत्ति के स्वामी हो चुके हैं इसलिए ईमानदार निष्ठावान मेहनती उपाध्यक्ष जोनलअधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।रिपोर्टिंग बी के गुप्ता व यस गुप्ता की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here