उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर कारीडोर के परिक्रमा पथ परिसर में पान, गुटखा खाकर प्रवेश पर लगाये पाबन्दी, पकड़े जाने पर एक हजार का अर्थदंड जिलाधिकारी ने निर्माणधीन विन्ध्य कारीडोर प्र्रगति कार्य का किया निरीक्षण

0
55

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर कारीडोर के परिक्रमा पथ परिसर में पान, गुटखा खाकर प्रवेश पर लगाये पाबन्दी, पकड़े जाने पर एक हजार का अर्थदंड

जिलाधिकारी ने निर्माणधीन विन्ध्य कारीडोर प्र्रगति कार्य का किया निरीक्ष

शास्त्री ब्रिज मरम्मत कार्य का भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण, 15 अक्टूबर तक सभी कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

मीरजापुर 27 सितम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज विन्ध्याचल पहंुचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन के उपरान्त निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। इस अवसर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र भी उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जगह-जगह परिक्रमा पथ में पान/गुटका की पीच देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये विंध्य कारीडोर परिक्रमा पथ परिसर में पान, गुटखा खाकर प्रवेश करने पर पूर्ण पाबंदी लगाते हुये कहा कि पकड़े जाने पर एक हजार रुपए का अर्थदंड देना होगा। उक्त निर्देश कोरिडोर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने परिसर में जगह जगह पान गुटखा खाकर थूके गंदगी को देखकर तथा मौके पर मौजूद नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के आपत्ति के पश्चात जारी किया। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह से कहा की इस निर्देश का पालन आज से ही कराया जाना सुनिश्चित करें । बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे निर्माण कार्य प्रगति का जायजा लेने पहुंची जिलाधिकारी 25 सितंबर तक पूर्ण होने वाले कार्यों में बिलंब देखकर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को खरी खोटी भी सुनाई । उन्होंने शारदीय नवरात्र के पूर्व आगामी दस अक्टूबर तक समस्त आवश्यक कार्य पूर्ण करने का निर्देश जारी किया। परिसर के बाहरी दिवालों पर लगाए जा रहे पत्थरों को नवरात्र के पूर्व पूर्ण कर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा की दो अक्तूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सुबह साढ़े छह बजे से वृहद साफ सफाई अभियान विंध्य क्षेत्र में होगा उक्त सफाई अभियान में मा0 विधायक नगर भी शामिल रहेंगे। नगरपालिका की सफाई टीम के साथ अन्य लोगों से भी जुड़ने की अपील की। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत राजेश कुमार से कहा की भूमिगत विद्युत तारों को बिछाने का कार्य नवरात्र के पूर्व तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करा लिया जाए। बड़े आकार में स्थानियों की दुकानों के सामने लगाए जा रहे विद्युत चेंजर बाक्स को यदि संभव हो तो छोटा करें तथा मानक के अनुसार ही स्थानों का चयन करे। पिछले निरीक्षण के दौरान एक बड़े बोरवेल का निर्देश जारी हुआ था जो अभी तक नही किए जाने पर कार्यदाई संस्था को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि, किसी भी आदेश का गंभीरता से अनुपालन किया जाय। परिपथ में नालियों तथा फर्श पर पत्थर लगाने का कार्य शीघ्र संपादित करें। रास्तो/गलियो में जगह-जगह रखे गये मलबा को हटाने का भी निर्देश दिया गया। परिक्रमा पथ के किनारे बनाये गये नालियो को दो दिवस के अन्दर पत्थर से ढकना सुनिश्चित करे ताकि यात्रियों के आवागमन में सुविधा हो सकें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा गंगा पुल के शास्त्री ब्रिज पहंुचकर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि कार्य में तेजी लाते हुये प्रत्येक दशा में 15 अक्टूबर 2023 तक शत प्रतिशत मरम्मत कार्य पूर्ण करा लिया जाए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
आर सी साहू सम्पादक पत्नी गुड़िया सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here