उत्तर प्रदेश ज. ललितपुर में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के तहत मतदान एवं मतगणना केन्द्रों के भवनों का अधिग्रहण किया जायेगा और

0
89

उत्तर प्रदेश ज. ललितपुर में
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के तहत मतदान एवं मतगणना केन्द्रों के भवनों का अधिग्रहण किया जायेगा औ ।
ललितपुर राज्य निर्वाचन आयुक्त उ०प्र०, लखनऊ की अधिसूचना के द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत प्रथम चरण में समाहित जनपद ललितपुर की नगर पालिका परिषद ललितपुर एवं नगर पंचायत- महरौनी तालबेहट व पाली हेतु दिनांक 04.05.2023 को मतदान एवं दिनांक 13.05.2023 को मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जाना निर्धारित है
उक्त के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी, न०नि०, ललितपुर आलोक सिंह ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये नगर पालिका परिषद, ललितपुर एवं नगर पंचायत- महरौनी, तालबेहट, पाली हेतु निर्धारित समस्त मतदान केन्द्रों के भवनों को दिनांक 02.05.2023 से दिनांक 04.05.2023 तक एवं मतगणना केन्द्रों के भवनों (नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति अमरपुर ललितपुर श्री मर्दन सिंह इण्टर कॉलेज तालबेहट शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज महरौनी एवं जिला परिषद इण्टर कॉलेज पाली) को दिनांक 02.05.2023 से दिनांक 14.05.2023 के लिए अधिग्रहीत किया है।
सूचना विभाग के सोजन्य से।
आर सी साहू सम्पादक गुड़िया सम्पादिका ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here